छत्तीसगढ

work- from-home के निर्देश के साथ मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश जारी

रायपुर, 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ में कोरोना के प्रकोप के बीच अब राज्य सरकार ने work-from-
home का आदेश जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना के मद्देनजर निर्देश दिया है कि विभागाध्यक्ष और सचिव अपने निवास से work- from-home कर सकते हैं।

वहीं जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं है या वो कर्मचारी जो कोरोना की वजह से ऑफिस नहीं आ पा रहे हैं वह अपने घरों से work-from-home कर सकेंगे।

आपको बता दें कि कल ही राज्य सरकार ने मंत्रालय
और संचालनालय में एक तिहाई कर्मचारियों की
मौजूदगी के भी निर्देश दिए थे। राज्य सरकार ने work- from-home के निर्देश के साथ साथ अधिकारी कर्मचारियों को इस बात के लिए भी आदेश दिया है कि वह बिना किसी पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

वहीं कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने शीर्ष अधिकारियों से फोन और अन्य माध्यमों से लगातार
संपर्क में भी रहने को कहा गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button