छत्तीसगढ

प्रदेशभर में छेरछेरा के रूप में प्रदेश सरकार से बेरोजगारी भत्ता और रोजगार मांगेगा भाजयुमो

रायपुर, 16 जनवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशभर में सोमवार को छेरछेरा पर्व के पावन अवसर पर बेरोजगारी भत्ता और रोज़गार की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छेरछेरा के रूप में करेगा।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि छेर छेरा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ में दान की परंपरा हैं परंतु इस पावन अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के युवाओं का हक मांगने उनका अधिकार मांगने प्रदेशभर में निकलेगा।

भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेशभर में प्रमुख चौक चौराहों और नुक्कड़ पर जाकर छेरछेरा के रूप में छत्तीसगढ़ के युवाओं का अधिकार उनका हक प्रदेश सरकार से मांगेंगे।उन्होंने प्रदेश सरकार पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोज़गार के नाम पर लगातार ठगने और छलने का आरोप लगाया हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button