स्वदेशी मेला बिलासपुर रायपुर और राजनांदगांव के ब्रोशर का विमोचन राज्यपाल ने किया
रायपुर। स्वदेशी जागरण मंच की इकाई भारतीय विपडन विकाश केंद्र द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले के ब्रोशर का विमोचन माननीय राज्यपाल अनुसुइया उइके जी द्वारा किया गया इस वर्ष स्वदेशी मेला बिलासपुर रायपुर और राजनांदगांव में लगेगा बिलासपुर स्वदेशी मेला 14 नवम्बर से आरम्भ होकर 19 नवम्बर तक चलेगा इसी तरह रायपुर स्वदेशी मेला 3 जनवरी से आरम्भ होकर 9 जनवरी तक चलेगा इसी तरह फरवरी माह में राजनांदगांव में स्वदेशी मेला आयोजित होगा उल्लेखनीय है की रायपुर स्वदेशी मेले का यह 16 वां वर्ष है पिछले 15 वर्षों से लगातार स्वदेशी मेला आयोजित होता आ रहा है और रायपुरियन्स स्वदेशी मेले का बेसब्री से इंतजार करते है 7 दिवसीय इस स्वदेशी मेले में 200 से अधिक विभिन्न स्वदेशी वस्तुओं के स्टाल सहित प्रतिदिन महिलाए बच्चो के लिए विविध प्रतियोगताये सम्पन्न होती है साथ ही मेले में मनोरंजन के लिए आकर्षक झुले भी लगाए जाते है साथ ही प्रत्येक दिवस समसामयिक विषयो पर परिचर्चा और संगोष्ठी भी आयोजित की जाती है राज्यपाल माननीय अनुसुइया उइके से मुलाकात के दौरान प्रवीण मैशेरी उमेश अग्रवाल जगदीश पटेल अमरजीत सिंह छाबडा शताब्दी पांडेय शिला शर्मा सुब्रत चाकी दिग्विजय भाकरे राजेश प्रजापति प्रवीण देवड़ा सुशील श्रीवास्तव नीता श्रीवास्तव प्रफुल शर्मा अरुणा दीक्षित श्याम भाई पटेल अनुपूर्णा तिवारी आदि स्वदेशी मेला समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।