छत्तीसगढ

भाजपा के चुनावी चंदे के कारण बढ़े प्याज के दाम:धनंजय सिंह ठाकुर

रायपुर। प्याज के बढ़े दाम के लिए कांग्रेस ने केंद्र के मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्याज के दाम बढ़ने का कारण आपूर्ति में बाधा नहीं है बल्कि केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियां एवं भाजपा का चुनावी चंदा है । महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव के कारण प्याज के दाम आसमान को छू रहे उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब जब राज्यों में विधानसभा के चुनाव होते हैं उसके बाद अचानक खाद्यान सामग्रियों के दाम क्यों बढ़ जाते हैं? असल में मोदी सरकार के द्वारा चुनाव के लिए मोटी रकम बतौर चंदा व्यापारियों से वसूला जाता है और विधानसभा चुनाव में पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित किया जाता है और चुनाव संपन्न होने के बाद कालाबाजारी/जमाखोरी करने वाले व्यापारियों को खुली छूट दी जाती है ताकि वे भाजपा को दिए चंदे की वसूली  आम जनता से कर सके। मोदी सरकार प्याज के जमाखोरों कालाबाजारी करने वाले पर सख्ती से कार्यवाही करने के बजाये लूटमार मचाने की खूली छूट दे रखी है। इसका ही नतीजा है कि प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकारें जब-जब केंद्र में बनी है उस दौरान खाद्यान्न सामग्रियों के दाम आसमान को छुए हैं। प्याज की बढ़ी कीमत का लाभ सिर्फ़ चंद बिचौलिया उठा रहे हैं। प्याज उत्पादक किसान को प्याज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है और ना ही आम जनता को थी वाजिब दाम रहा। गृहिणियों को महंगाई का सामना करना पड़ा है ऐसे में स्पष्ट हो जाता है की प्याज के बढ़े हुए दाम के लिए मोदी सरकार के द्वारा उत्पन्न की गई कृत्रिम आपदा जमाखोरी/कालाबाजारी जिम्मेदार है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button