School Education : प्रदर्शनी में पहुंचे स्कूल शिक्षामंत्री ने लिया फीडबैक
रायपुर, 5 फरवरी। School Education : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम दूसरे दिन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्टॉल अवलोकन करने पहुँचे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने यहाँ स्टॉल में मौजूद स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों से स्कूल की पढ़ाई एवं सुविधाओं के संबंध में फ़ीडबैक लिया।
यहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्टॉल को तीन हिस्से में प्रदर्शित (School Education) किया गया है। इसमें स्मार्ट क्लास, मॉडर्न लेबोरेटरी, लाइब्रेरी व डिजिटल लाइब्रेरी को शामिल किया गया है, साथ ही स्वामी आत्मानंद स्कूल की अधोसंरचना का मॉडल रखा गया है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का माहौल देने और भविष्य के लिए अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए हैं।
अब तक प्रदेश में कुल 171 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित (School Education) हो रहे हैं। जहां अत्याधुनिक अधोसंरचना के साथ ही फिजिकल लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं एवं शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है।