छत्तीसगढ

Big Action of ACB : 50 हजार की रिश्वत लेते यातायात प्रभारी व साथी गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 फरवरी। Big Action of ACB : गौरेला-पेंड्रा में एन्टी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की। 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हुए यातायात पुलिस के सूबेदार और उसका साथी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी गौरेला पेंड्रा मरवाही के यातायात प्रभारी विकास नारंग और उसके निजी साथी भरत पनीका है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत (Big Action of ACB) की थी कि उसके द्वारा पेंड्रा में बसों का संचालन किया जाता है। उनकी बसों का यातायात प्रभारी पेंड्रा सूबेदार द्वारा बेवजह चालान किया जाता है। प्रार्थी को बार-बार के चालान से बचाने के लिए यातायात पुलिस के सूबेदार ने बस मालिक से 60 हजार रुपये की मांग की।

शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम (Big Action of ACB) ने जांच की कार्रवाई की और सुनियोजित तरीके से बस संचालक और सूबेदार के बीच संवाद किया, जिसमें 50 हजार रुपये में समझौता हुआ। जिसके बाद प्रार्थी ने योजनाबद्ध तरिके से पेण्ड्रा स्थिति ढाबे के सामने आरोपी को जैसे ही 50 हजार दिया, वैसे ही ACB टीम ने सूबेदार विकास नारक और उसके सहयोगी भरत पनिका को रंगे हाथों पकड़ लिया।

आरोपियों के खिलाफ धारा 1-7(क), 12 डब्ल्यूआर एक्ट 1988 के तहत अपराध दर्ज कर उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button