छत्तीसगढ

International Women’s Day : छत्तीसगढ़ की दो टीकाकरण कर्मियों का दिल्ली में सम्मान

रायपुर, 8 मार्च। International Women’s Day : कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ की दो टीकाकरण कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

कबीरधाम की पिंकी खरे और रायगढ़ की प्रमिला देवांगन को केंद्रीय स्वास्थ्य (International Women’s Day) एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में कोरोना नियंत्रण में टीकाकरण कर्मियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए देश भर से चयनित महिला टीकाकरण कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनकी अथक मेहनत से देश में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को व्यापक सफलता मिली है। भारत के कोरोना टीकाकरण अभियान को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है।

कबीरधाम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी की टीकाकरण कर्मी पिंकी खरे ने कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान 425 सत्रों में अकेले 70 हजार 333 टीके लगाए हैं।

कबीरधाम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य (International Women’s Day) केंद्र पोड़ी की टीकाकरण कर्मी पिंकी खरे ने कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान 425 सत्रों में अकेले 70 हजार 333 टीके लगाए हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button