छत्तीसगढ

MLA Vikas Upadhyay : गुमशुदा को ढूंढने की मुहिम ला रही है रंग

रायपुर, 7 अप्रैल। MLA Vikas Upadhyay : राजनीति से हटकर सामाजिक सेवा में भी लगातार सक्रिय विधायक विकास उपाध्याय की गुमशुदा को ढूंढने की मुहिम रंग ला रही है। वह क्षेत्र के गुमशुदा लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से ढूंढकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप देता है।विकास इस काम को लगातार कर रहा है, जिससे आज कई घरों के बच्चों से लेकर बुजुर्ग अपने परिवार तक पहुंच पा रहे हैं। उनकी इस पहल की पूरी राजधानी में जबरदस्त तारीफ हो रही है।

दर्जनों बिछड़ों को परिवार से मिलाया

अभी तक ऐसे एक दर्जन से भी ज्यादा लोग किसी वजह से जो अपने परिवार से बिछड़ गए थे, विधायक विकास उपाध्याय की टीम ने ढूंढ निकाला है। उन्होंने इस सामाजिक कार्य में मिल रहे अभूतपूर्व सफलता के बाद इस मुहिम को और भी हाईटेक करने का निर्णय लिया है।

सोशल मीडिया को बनाया माध्यम

विधायक विकास उपाध्याय इस मुहिम के तहत् गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें ढूंढ निकालने की मुहिम चला रहे हैं। विगत् दिनों उन्होंने ऐसा ही एक गुमशुदा व्यक्ति विजयकेशव राव देशमुख के संबंध में एक पोस्ट डाला था, जिसके दो दिन बाद किसी व्यक्ति ने उन्हें कुम्हारी के समीप देख, पहचान लिया और विधायक विकास उपाध्याय का जिक्र करते हुए देशमुख से पूछा कि वे कहाँ जा रहे हैं, जबकि उनके घर वालों को इस बात की खबर नहीं थी कि वे कहाँ हैं। विकास ने कहा, सोशल मीडिया के माध्यम को इस मुहिम के लिए और भी हाईटेक किया जाएगा।

तब देशमुख ने संबंधित व्यक्ति को बताया कि वे डोंगरगढ़ जा रहे हैं और इस बात की जानकारी उस शख्स ने विधायक को बताई और इसके तत्काल बाद विकास उपाध्याय ने बगैर विलंब किये देशमुख के पुत्र को इस बात की जानकारी दी। इस सूचना के बाद देशमुख का पुत्र डोंगरगढ़ रवाना हो गया और वहाँ से घर लेकर आ गया। तभी विधायक विकास उपाध्याय ने उनके पुत्र से निवेदन किया था कि वे जब घर पहुँचे तो परिवार के साथ उन्हें एक सेल्फी जरूर भेजें ताकि उन्हें तसल्ली हो सके।

विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) की यह मुहिम कल तब रंग लाई जब विजयकेशव राव देशमुख जो कि हर्षित रॉयल रिजेंसी हीरापुर में रहते हैं, अपने घर डोंगरगढ़ से अपने पुत्र के साथ सकुशल पहुँचने के पश्चात् विधायक विकास उपाध्याय को सेल्फी के साथ तस्वीर भेजी। ज्ञातव्य हो कि देशमुख 27 मार्च से गुमशुदा थे और उनका पता कोई ठीक-ठाक लग नहीं रहा था, परन्तु उनके घर पहुँचने पर परिवार के बीच खुशी का माहौल है। इसके लिए देशमुख परिवार ने विधायक विकास उपाध्याय का धन्यवाद किया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button