Watch Video Bhagini prasuti Yojna : स्नेह बरसाने वाले CM बघेल का जुदा अंदाज

रायपुर, 8 अप्रैल। Bhagini prasuti Yojna : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नारायणपुर जिला प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम में श्रम विभाग की भगिनी प्रसूति योजना से लाभान्वित हितग्राही की बच्ची हर्षिता दर्रो को गोद में उठाकर दुलारा। इस दौरान उन्होंने कई अहम ऐलान भी किए हैं।
CM बघेल के इस अंदाज के दीवाने वहां मौजूद लोगों हुए, इसका वीडियो भी लोग पसंद कर रहे हैं। वैसे बघेल के बच्चों के प्रति प्यार की यह तस्वीर कोई नई नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए जहां उन्होंने बच्चों पर ऐसा स्नेह बरसाया।
छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना (Bhagini prasuti Yojna) 2022 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। यह योजना उन श्रमिक वर्गों के लिए है जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है।
यह योजना राज्य के असंगठिति क्षेत्रों से जुड़े श्रमिक वर्ग नागरिकों को आर्थिक रूप से सहायता देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। भूपेश सरकार ऐसे अनेक सहयोग से उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कई तरह की योजनाओं का सँचालन कर उन्हें लाभ पहुँचाती है।
ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य के निर्माण श्रमिकों को मातृत्व की स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए, सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति योजना शुरू की गई है।जिसके माध्यम से राज्य के भवन एवं निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत महिला श्रमिकों को सरकार द्वारा डिलीवरी के समय 10 हजार रुपये की राशि दी जाती थी,जिसे इस साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया है।
क्यों जरूरत पड़ी
बहुत से असंगठित क्षेत्रों में कामगार श्रमिकों के पास स्थाई रोजगार न होने के कारण उन्हें बहुत सी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार श्रमिकों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई तरह के लाभ देती है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Bhagini prasuti Yojna) द्वारा राज्य की ऐसी सभी निर्माण श्रमिक महिलाओं के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना शुरू की गई है, जिसमें सरकार श्रमिक महिलाओं को प्रसव के समय होने वाले खर्च से राहत देने के लिए योजना के तहत तीन किस्तों में 10,000 रुपये की राशि प्रदान करती है।
इन्हे मिलेगा लाभ
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना |
शुरुआत की गई | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा |
योजना श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
साल | 2022 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
योजना के लाभार्थी | राज्य के असंगठित क्षेत्रों के निर्माण श्रमिक |
उद्देश्य | श्रमिक महिलाओं को प्रसूति के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 20,000 रूपये |
आधिकारिक वेबसाइट | cglabour.nic.in |