नो पार्किंग पर खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई, 217 वाहनों के विरूद्ध क्रेन कार्यवाही
रायपुर यातायात। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में सुगम यातायात व्यवस्था निर्मित करने यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार अभियान कारवाही की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर यातायात अवरुद्ध करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस रायपुर जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया। जिसमें कुल 217 दुपहिया वाहन चालकों पर क्रेन कार्यवाही कर ₹75000 शमन शुल्क वसूल किया गया। उक्त अभियान कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर उपस्थित थे एवं उन्हीं के निर्देशन पर रेलवे स्टेशन परिसर की यातायात को सुगम सुरक्षित बनाने की कार्यवाही की जा रही है।
रेलवे की अपील:- वाहन चालकों से अपील है कि वे अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें, सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस की मदद करें!