छत्तीसगढराज्य

VIDEO Super Sheshnag : रायपुर से गुजरी सुपर शेषनाग…

रायपुर, 16 मई। VIDEO Super Sheshnag : राजधानी रायपुर से आज सुपर शेषनाग गुजरी। ये शेषनाग मालगाड़ी की बोगियों का लंबा काफिला था। ये मालगाड़ी किसी सांप की तरह लम्बा है इसलिए इसका नाम सुपर शेषनाग है।

4 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाया सुपर शेषनाग

सुपर शेषनाग (VIDEO Super Sheshnag) को 4 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाया गया था, जिसमें कुल 237 वैगन थे। चार मालगाड़ियों की 60+60+59+58 वैगन को मिलाकर कुल 237 वैगन बनाये गये थे। दरअसल इस गाड़ी का नाम सुपर वासुकी है, जो कोरबा से रवाना हुई थी।

गाड़ी का नाम सुपर वासुकी है यह गाड़ी कोरबा से रवाना हुई थी एवं बिलासपुर होते हुए रायपुर रेल मंडल से गुजर चुकी है इस गाड़ी में चार माल गाड़ियों को जोड़कर बनाया गया है जो कोयले से भरी हुई थी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से आज 4 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई सुपर शेषनाग रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों से गुजरी, तो लोग हैरान रह गये। कई लोगों ने तो आज तक इतनी लंबी ट्रेन नहीं देखी थी।

यह गाड़ी कोरबा (VIDEO Super Sheshnag) से 12 बजे रवाना होकर रायपुर से लगभग 19.10 बजे गुजरी। यह गाड़ी भिलाई पावर हाउस, दूर्ग होते हुए नागपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में चार मालगाड़ियों को एक साथ जोड़ कर चलाया गया। सभी गाड़ियों में कोयला लदा हुआ था। सभी वैगनों को मिलाकर लगभग 187 वेगन एवं 4 लोकोमोटिव 4 गार्ड डिब्बे शामिल थे।

सुपर शेषनाग ट्रेन भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चलने वाली अब तक की सबसे लंबी ट्रेन है। इस ट्रेन ने 4 लोडेड मालगाड़ियों के कुल 20,906 टन भार के साथ कोरबा, छत्तीसगढ़ से अपना पहला सफर तय किया।’

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button