Crime News: Sleeping younger brother's neck beheaded, accused arrestedCrime News

​​​​​​​जांजगीर-चांपा, 26 मई। Crime News : छत्तीसगढ़ के जांगजीर-चांपा में बुधवार देर रात एक युवक ने अपने छोटे भाई की गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के दौरान छोटा भाई आंगन में सो रहा था। तभी बड़े भाई ने फरसे से वार कर दिया। दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। सूचना मिलने पर गुरुवार को पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मु(Crime News) ताबिक, तुषा गांव निवासी छोटे लाल गोंड़ (23) और उसके बड़े भाई नंदू गोंड़ (28) के बीच संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को छोटे लाल गोंड़ घर के आंगन में चारपाई पर सोया हुआ था। तभी देर रात नंदू पहुंचा और फरसे से छोटे लाल के गर्दन पर वार कर दिया। गर्दन पर वार करते ही छोटे लाल का सिर कटकर लटक गया।

स्थानीय लोगों को अगले दिन (Crime News) सुबह वारदात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों भाइयों के परिवार में कौन-कौन है, अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

About The Author

You missed