Big Breaking on Death : पैरों तले कुचलने से 31, सभी की मौत…इनमें ज्यादातर बच्चे
नाईजीरिया। Big Breaking on Death : दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया में एक चर्च में शनिवार को मची भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चर्क की ओर से ‘शॉप फॉर फ्री’ चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें लोग पहुंचे थे।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नाइजीरिया में (Big Breaking on Death) ऐसी घटनाएं आम हैं, जहां 80 मिलियन से अधिक लोग गरीबी में रहते हैं। दक्षिणी नाइजीरिया के पोर्ट हरकोर्ट शहर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चर्च में एक प्रोग्राम के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं।
हताहतों में ज्यादातर बच्चे थे शामिल
न्यूज एजेंसी CNN ने पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि दक्षिण-पूर्वी नाइजीरियाई शहर पोर्ट हरकोर्ट में शनिवार को एक चर्च में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां काफी ज्यादा भीड़ थी. कार्यक्रम के बीच में अचानक भगदड़ मच गई जिससे कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। बताया गया कि हताहतों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं।
खाना खाने के लिए एक साथ जुटे सैंकड़ों लोग
बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के (Big Breaking on Death) चर्च में खाना खाने के लिए एक साथ सैंकड़ों लोग पहुंच गए। इस दौरान लोगों की भीड़ ने चर्च की गेट को तोड़ दिया जिससे भगदड़ मच गई। नाइजीरिया के नागरिक सुरक्षा कोर के एक क्षेत्रीय प्रवक्ता ओलुफेमी अयोडेल के अनुसार, किंग्स असेंबली चर्च की ओर से ‘शॉप फॉर फ्री’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।