छत्तीसगढराज्य

Naxal Attack : सड़क निर्माण में लगे वाहनों को किया आग के हवाले

बीजापुर, 5 जून। Naxal Attack : नक्सलियों ने एक बार फिर अपना दहशत फैलाना शुरू कर दिया है। नक्‍सलियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में एक बार फिर बाधा डालते हुए एक जेसीबी मशीन सहित एक डोजर (डंपर) और दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। यह घटना छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में हुआ है जहां मुरदोण्डा में सड़क निर्माण का काम चल रहा था।

आवापल्ली थाना क्षेत्र का मामला

खबरों के अनुसार (Naxal Attack) प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को दिन में सड़क निर्माण का काम होने के बाद वाहनों को मुरदोण्डा (RAIPUR NEWS) के पोडि़यमपारा के समीप खड़ा कर ड्राइवर और मजदूर आराम कर रहे थे। इसी वक्त सड़क निर्माण के दौरान करीब 15-20 की संख्‍या नक्‍सली मौके पर आ धमके। इसके बाद नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों के डीजल टैंक फोड़कर उसमें आग लगा दी। जानकारी मिली है कि इस सड़क को ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम करवा रहा था।

शनिवार रात को मिली सूचना

आवापल्ली के टीआई तिर्की ने बताया कि मुरदोण्डा के समीप शनिवार (RAIPUR NEWS) रात में 9-10 बजे के बीच सड़क निर्माण में लगे वाहनों पर आगजनी की सूचना मिली है। लेकिन थाने में अभी तक रिपोर्ट दर्ज़ नहीं हुई है। घटनास्थल थाने से 7-8 किमी पर है, और आधी रात होने के कारण फोर्स रवाना नहीं हो पाई है। कितने वाहनों में आग लगी है। इसकी जानकारी अभी नहीं बताया जा सकता है।

दो दिन पहले किया था IED ब्लास्ट

गौरतलब (Naxal Attack) है कि दो दिन पहले बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट किया था, जिसकी चपेट में कोबरा बटालियन आया था। यह घटना तरेम थानाक्षेत्र के बुडग़ीचेरू के जंगलों में हुई है। जहाँ एंटी नक्सल आपरेशन के दौरान कोबरा बटालियन 210 के जवानों की एक टुकड़ी जंगल में सर्चिंग कर ही रही थी, तभी नक्सलियों द्वारा बिछाए गई IED की चपेट जवान निरंजन पासवान आ गया था।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button