छत्तीसगढजुर्म

Bonus in Insurance Policy : करोड़ों की ठगी करने वाले 4 अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार

रायपुर, 8 जून। Bonus in Insurance Policy : रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने रायपुर में 50 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपियों ने बीमा पॉलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर लोगों को चूना लगाते थे। लोगों को झांसे में लेने के लिए इनमें से एक आरोपी लड़की की आवाज में लोगों से बातें किया करता था। इस मामले में बुधवार को रायपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

बोनस देने का झांसा

दरअसल, रायपुर खमतराई इलाके (Bonus in Insurance Policy) में रहने वाले मनमोहन वर्मा ने थाने में अपने साथ हुए ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। ठगों ने दो नामी बीमा कंपनियों के नाम पर फोन करके मनमोहन को पॉलिसी में पैसे लगाने पर बोनस मिलने का झांसा दिया था।

बोनस की चाह में मनमोहन इनकी बातों में आ गया और इन दोनों कंपनियों में करीब 50 लाख रुपए जमा करवा दिया। पैसे जमा करने के बाद मनमोहन की बातों को टालने लगे और एक दिन आरोपियों ने अपने नंबर बंद कर दिए। इसके बाद मनमोहन की समझ आया कि उसके साथ ठगी हुई है, जिसके बाद मनमोहन ने पुलिस थाने में शिकायत की।

गाजियाबाद से 4 आरोपित गिरफ्तार

शिकायत के बाद पुलिस की टीम तलाशी में जुट गई। ठगों के नंबरों से लोकेशन ट्रेस किया। जिसके बाद पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में छुपे हुए हैं। रायपुर पुलिस की एक टीम गाजियाबाद पहुंची और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई। पुलिस ने जब इनके बैंक अकाउंट खंगाला तो करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली। ये भी पता चला कि इन्होंने केवल रायपुर ही नहीं बल्कि देशभर के कई राज्यों में लोगों से ठगी की है।

ठग लड़की की आवाज में करता लोगों से बातें

ठगों की गैंग से रायपुर पुलिस की पूछताछ में एक दिलचस्प बात सामने आई। इनमें से एक आरोपी लड़की की आवाज में लोगों से बात करता था। अपनी प्यारी-प्यारी बातों से लोगों को झांसे में ले लिया करता था। इस मामले में रायपुर पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है।

रायपुर एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से 5 मोबाइल, एटीएम कार्ड और समान जब्त किया गया है। इस गैंग में जो लड़की की आवाज में लोगों से बात करता था वो हमेशा अलग अलग नाम से लोगों को झांसे में लेता था। इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कार्यवाही में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका

कार्यवाही (Bonus in Insurance Policy) में अपराध रोधी एवं साइबर इकाई के निरीक्षक गौरव तिवारी, उपनिरीक्षक अमित कश्यप, सिकंदर कुर्रे, अनूप मिश्रा, महेंद्र राजपूत, आर. धनंजय गोस्वामी, प्रमोद बेहरा, राजिक खान, नितेश राजपूत, बबीता देवांगन एवं थाना खमतराई के सब-इंस्पेक्टर वरुण देवता ने अहम भूमिका निभाई।

गिरफ्तार आरोपी

01. राहुल वर्मा, निवासी मकान नं. एल-81, सेक्टर-12, प्रताप विहार थाना विजय नगर जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)।

02. राहुल सिंह उर्फ चंदरू, निवासी मकान नं. बी-57, सेक्टर-12 प्रताप विहार, थाना विजय नगर, जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)।

03. शिवम शर्मा निवासी मकान नं. 155, गली नं. 04, थाना विजय नगर जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)।

04. दीवाकर वर्मा उर्फ सोनू निवासी मकान नं. 864, कैलाशनगर , गौशाला फाटक के पास, थाना विजय नगर जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button