रायपुर, 11 जून। Satnami Samaj : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की प्रदेश प्रबंधकारिणी, कार्यकारिणी का चुनाव 19 जून को किया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा।
समाज के महासचिव आर पी भतपहरी ने बताया कि गत 14 मई को संस्था की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा उपरांत निर्वाचन कार्यक्रम की तिथि का अनुमोदन किया गया था।
जिसके अनुसार मतदाता सूची Satnami Samaj) का प्रारंभिक प्रकाशन 24 मई को एवं दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन 30 मई को किया गया था। 6 जून से 10 जून को शाम 4 बजे तक गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन, संस्था कार्यालय गुरु घासीदास कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया ।
अध्यक्ष एल एल कोसले ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस आर बांधे द्वारा नामांकन पत्रों की संविक्षा उपरांत वैध प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें अध्यक्ष के एक पद के लिए दो प्रत्याशी एल एल कोशले एवं राजेंद्र प्रसाद भतपहरी,उपाध्यक्ष के चार पद (इसमें एक महिला के लिए आरक्षित) के लिए आठ प्रत्याशी सरजू प्रसाद घृतलहरे, सूर्य कुमार खिलारी, शंकर सोनवानी, विनोद भारती, रेशम लाल घृतलहरे, परमेश्वर लाल सांडे, सुशीला सोनवानी एवं गिरिजा पाटले, महासचिव के एक पद के लिए एस आर बांधे, सह सचिव के एक पद के लिए दो प्रत्याशी बसंत अंचल एवं विजय कुर्रे ,कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए श्याम जी टांडे, मीडिया प्रभारी के एक पद के लिए लक्ष्मीकांत कोसरिया, प्रवक्ता के एक पद के लिए दो प्रत्याशी मोहन बंजारे एवं रघुनाथ भारद्वाज इसी तरह कार्यकारिणी के कुल पंद्रह सदस्यों (इसमें तीन पद महिला के लिए आरक्षित )के लिए बीस प्रत्याशी नरेंद्र बंजारे, फूलचंद घृतलहरे, गुलाब दास टंडन, विजय कुमार बंजारे, पी एल कोसरिया, रामेश्वर गेंडरे, डॉ दिनेश लाल जांगड़े, नरोत्तम घृतलहरे, त्रिलोक चंद्र खरे, नेतराम गिलहरे, भागीरथी बंजारे, विजय कुमार टंडन, अश्वनी कुमार त्रिवेंद्र, डमरू प्रसाद मनहर, रामदास जांगड़े, भागवत घृतलहरे, यादराम हिरवानी, नूतन कुर्रे, द्रोपती जोशी एवम निशा ओगरे सहित सभी पदों के लिए कुल 37 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर स्थित (Satnami Samaj) संस्था के कार्यालय में19 जून को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कार्य संपन्न होंगे तत्पश्चात मतगणना की कार्यवाही एवं परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।