राष्ट्रीय

VIDEO See : बुजुर्ग बारात में बालाओं के साथ कर रहा था डांस, मारा स्टंट हुई मौत

देवरिया, 14 जून। VIDEO See : एक बुजुर्ग व्यक्ति का बारात में डांस करने वालियों के साथ नाचना और स्टंट के दौरान गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाच रहे व्यक्ति के गिरने से तुरंत ही मौत हो गई।

मृतक के भाई वायरल वीडियो और पूरी घटना की पुष्टि की है। बुजुर्ग व्यक्ति बालाओं के साथ (VIDEO See) डांस करते-करते अचानक स्टंट मार देता है। स्टंट मारते दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई।

पूरा मामला यूपी के देवरिया जिले का है। बता दें कि देवरिया जिले के थाना भटनी के ग्राम चंदौली के 11 जून को मान सिंह के बेटे की बरात बंगरा बाजार पहुंची थी, यहां पर एक तरफ द्वार पूजा चल रही थी तो वहीं दूसरी और कुछ बराती नाश्ता करने में लगे थे, लेकिन दरवाजे पर ही कुछ युवा और अन्य बराती आर्केस्ट्रा पर नाचने में लगे हुए थे। रामनिवास गाड़ी पर चढ़ गए और बार-बार गाड़ी में लोहे की रॉड को पकड़कर डांस करने लगे, तभी एकदम से उनका हाथ छूट गया और वह नीचे जमीन में गिर पड़े। जिससे अफरा-तफरी मच गई।

घायल व्यक्ति (VIDEO See) को तुरंत ही पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। जिसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। पूछताछ में उनके छोटे भाई प्रमोद गिरी ने घटना की पुष्टि की। बता दें कि मृतक रामनिवास अविवाहित थे और अपने छोटे भाई के परिवार के साथ रहते थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button