India vs Leicestershire : शमी-जडेजा ने लीसेस्टरशायर को 244 रन पर समेटा
लीसेस्टर, 24 जून। India vs Leicestershire : भारत के चार खिलाड़ियों को लीसेस्टशायर की टीम में शामिल किया गया है ताकि सभी भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास करने का पूरा मौका मिल सके। टीम इंडिया ने 246/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत नाबाद रहे। लीसेस्टरशायर की टीम पहली पारी में 244 रन ही बना सकी।
भारत और लीसेस्टरशायर के बीच चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच में आज दूसरे दिन का खेल जारी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 60.2 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 246 रन बनाए थे। दूसरे दिन इसी स्कोर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का फैसला लिया।
इसके बाद लीसेस्टरशायर टीम की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी के आधार पर दो रन की बढ़त ले ली है। लीसेस्टरशायर की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 87 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली।
लीसेस्टरशायर की पहली पारी
शमी ने पहले सैमुअल इवांस को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इवांस एक रन बना सके। इसके बाद लीसेस्टरशायर से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की थी।
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते ही एकबार फिर वह आउट ऑफ फॉर्म दिखे। मोहम्मद सिराज ने लीसेस्टरशायर को तीसरा और चौथा झटका दिया। उन्होंने पहले लुईस किम्बर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।
किम्बर 31 रन बना सके। इसके बाद जोए एविसन को क्लीन बोल्ड किया। एविसन 22 रन बना सके। शमी ने ऋषि पटेल को हनुमा विहारी के हाथों कैच कराया। ऋषि 34 रन बना सके। वहीं, सैमुअल बेट्स आठ रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद ऋषभ पंत ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 76 रन की अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। पंत को जडेजा ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, रोमन वॉकर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें जडेजा ने विके
इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज लीसेस्टरशायर के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाया। पारी घोषित होने तक भरत 111 गेंदों पर 70 रन और मोहम्मद शमी 26 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। फील्ड अंपायर्स ने बारिश की वजह से पहले दिन का खेल जल्दी खत्म करने का फैसला लिया था।
भरत के अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली (India vs Leicestershire) अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए। विराट कोहली 33, रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर खाता नहीं खोल पाए। 33 रन की अपनी पारी के दौरान कोहली ने चार चौके और एक छक्का लगाया।
कोहली अंपायर से भिड़ गए
कोहली अपने रंग में दिखाई दे रहे थे, लेकिन वॉकर की गेंद को खेलने से चूक गए। अंपायर ने जोरदार अपील के बाद विराट को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। इस पर कोहली नाराज हो गए और अंपायर से भिड़ गए। अंपायर ने उन्हें आउट देने का कारण बताया। इसके बाद वह पवेलियन लौटे। कोहली ने केएस भरत के साथ छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
टकीपर भरत के हाथों कैच कराया।
इसके बाद जडेजा ने नाथन बाउली को भरत के हाथों कैच कराया। बाउली 17 रन बना सके। शार्दुल ठाकुर ने एबिडाइन सकांदे को आउट कर लीसेस्टरशायर की पारी को 244 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिला।
चार खिलाड़ी लीसेस्टरशायर से खेल रहे
रवींद्र जडेजा 13 और हनुमा विहारी तीन रन बनाकर आउट हुए। लीसेस्टरशायर के लिए रोमन वॉकर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। भारत के चार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा अभ्यास के लिए लिसेस्टशायर की टीम में खेल रहे हैं।
लीसेस्टशायर के लिए क्यों खेल रहे हैं भारतीय खिलाड़ी
भारत के चार खिलाड़ियों को लीसेस्टशायर की टीम में इस वजह से शामिल किया गया है ताकि सभी भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास करने का पूरा मौका मिल सके। अगर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते तो कुछ को बल्लेबाजी या गेंदबाजी कम मिलती। इस स्थिति से बचने के लिए भारत के चार खिलाड़ियों को विपक्षी टीम में डाल दिया गया है।
पहले अभ्यास मैच के लिए दोनों टीमें
लीसेस्टरशायर टीम: सैमुअल इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैमुअल बेट्स (विकेटकीपर), नाथन बाउली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुई किम्बर, एबिडीन सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, (India vs Leicestershire) उमेश यादव।