मुंगेली, 14 जुलाई। Jhabua District : जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित पहल कर मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से बंधक मुक्त कराए गए लोरमी विकासखण्ड के ग्राम गोड़खाम्ही के तीन युवकों दिनेश निषाद, मुकेश निषाद और सूरज निषाद ने आज जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर राहुल देव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान कलेक्टर ने इन युवकों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत (Jhabua District) किया और उन्हें मिठाई खिलाकर उनका हालचाल जाना। कलेक्टर ने तीनों युवकों को जिले में ही रोजगार से जोड़ने की बात कही और हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इन युवकों के साथ जिला कलेक्टोरेट पहुंचे उनके माता-पिता ने भी कलेक्टर को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया और जिला प्रशासन की त्वरित पहल की सराहना की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल (Jhabua District) उपस्थित थे। विदित है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा ऐसे मामले को लेकर संवेदनशील रहते हैं। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में तथाकथित रूप से मुंगेली जिले के तीन युवकों को बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन मुंगेली को त्वरित पहल कर इन युवाओं को बंधकमुक्त कराने के निर्देश दिए थे।