रायपुर, 19 जुलाई। Chhattisgarh : राज्य सरकार द्वारा विभिन्न देशों में निवासरत छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को एक सूत्र में जोड़ने तथा प्रदेश की कला संस्कृति एवं साहित्य को संजोए रखने के लिए एन.आर.आई. सेल का गठन किया गया है।
भारतीय मूल के कोरबा निवासी पल्लव शाह को एन.आर.आई. सेल का समन्वयक मनोनीत किया गया है। शाह वर्तमान में बोस्टन (एम.ए), यू.एस.ए. में निवासरत है। एन.आर.आई. सेल के माध्यम से छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति एवं साहित्य को संजोए रखने के साथ-साथ उनका व्यापक प्रचार-प्रसार तथा अप्रवासी भारतीयों के साथ जीवंत सम्पर्क बनाए रखने तथा राज्य की प्रगति के लिए ऐसे अप्रवासी भारतीयों से (Chhattisgarh) सुझाव-सूचनाएं प्राप्त करने तथा उनके क्रियान्वयन करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
इस बाबत गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। पल्लव शाह की नियुक्ति से विदेश में रह रहे छत्तीसगरिहा के सुझावों और सूचनाओं का आदान प्रदान एवं उसके क्रियान्वयन में काफी सहूलियतें होंगी।
पल्लव शाह के कोऑर्डिनेटर (समन्वयक) बनने से छत्तीसगढ़ राज्य के विदेश में रहने वाले नागरिकों को जोड़ा जा सकेगा। इस नियुक्ति से कोरबा जिला गौरवान्वित हुआ है और पल्लव शाह के (Chhattisgarh) शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है तथा उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।