कृषि मंत्री ने किया 32 अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण
0 महिला विद्यार्थियों को हॉस्टल की सुविधा मिलेगी
रायपुर। कृषि मंत्री रविन्द्र चैाबे ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मंदाकिनी और सरस्वती कन्या छात्रावासों में नवनिर्मित 32 अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया। इन अतिरिक्त कमरों में 76 अतिरिक्त छात्राओं को रहने की सुविधा उपलब्ध होगी। इन अतिरिक्त कमरों के निर्माण पर 1.76 करोड़ रूपये की लागत आई है। मंत्री श्री चैाबे ने दोनों छात्रावासों में जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया तथा छात्राओं से संवाद कर आवास एवं भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। कुलपति डॉ. एसण्के पाटील ने कृषि मंत्री को बतया कि परिसर में महिला विद्यार्थियों हेतु चार छात्रावासों की सुविधा उपलब्ध है। इसके बावजूद महिला विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या के कारण छात्रावासों की कमी महसूस की जा रही थी। इसलिए मंदाकिनी और सरस्वती कन्या छात्रावासों के प्रथम तल पर 16-16 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कर इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया गया है। श्री चैाबे ने इसके लिए कुलपति एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. जीके श्रीवास्तव तथा हॉस्टल वार्डन डॉ. दिप्ती झा, डॉ. ज्योति भट्ट, डॉ. अंबिका टंडन एवं डॉ. जेनु झा भी उपस्थित थीं।