Irresponsible : मध्याह्न भोजन के खीर में निकला मरा मेंढक
जबलपुर , 31 अगस्त। Irresponsible : जबलपुर में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन में परोसी गई खीर में मरा हुआ मेंढक निकलने से हड़कंप मच गया। बच्चे दोपहर में जब अपनी अपनी थाली में भोजन लेकर खाने बैठे तभी एक बच्चे के थाली में दिए खीर में मरा हुआ मेंढ़क देखा। मरा मेंढक देखते ही बच्चों में हड़कंप मच गया। इसके बाद किसी भी बच्चे ने खाना नहीं खाया। सभी बच्चे बिना भोजन किए उठ गए। पूरा राममपुर के शासकीय प्राथमिक शाला का है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
मामला सामने आने के बाद जबलपुर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने प्रधानाध्यापक समेत तीन को शो कॉज नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक, खाना बनाने वाली संस्था और खाना परोसने वाले को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल हर दिन तरह मंलवार को भी राममपुर के शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया गया। खाने की थाली में बच्चों को खीर भी दिया गया था। इसी दौरान एक बच्चे ने देखा कि खीर में मेंढक है। इसके बाद मेंढक को देखते ही बच्चों में हड़कंप मच गया। सभी बच्चों ने खाने को हाथ भी नहीं लगाया। इसी जानकारी शिक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने इस मामलें के सामने आने के बाद जांच के लिए रामपुर शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल को मौके पर भेजा। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।