Bus Hit in Bilaspur : 10 भेड़-बकरियों की मौत, चालक के खिलाफ केस दर्ज
बिलासपुर, 15 अक्टूबर। Bus Hit in Bilaspur : जिले में तेज रफ्तार बस ने शुक्रवार शाम भेड़-बकरियों के झुंड को टक्कर मार दी। बस से कुचलकर 10 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। भेड़-बकरियां नेशनल हाईवे पार कर रहीं थीं, उसी समय अनियंत्रित बस ने उन्हें टक्कर मारी। हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया।
घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, कोनी क्षेत्र (Bus Hit in Bilaspur) के सेंदरी निवासी शानू उर्फ अक्षय पाल (17) बकरी पालन करता है। वो अपनी और गांव के किसान की 100 भेड़-बकरियों को रोज की तरह चराने के लिए बंधवा तालाब की ओर गया था। शाम में वो जब भेड़-बकरियों को चराकर वापस लौट रहा था, तभी सेंदरी-कछार मोड़ पर रतनपुर की ओर से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
ये सभी मवेशी पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे को (Bus Hit in Bilaspur) पार कर रहे थे। बस की चपेट में आकर 10 भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।