High Mountain : बुल्गारिया में ऊंचे पहाड़ पर प्रशिक्षण के लिये विनेश को अनुमति
नई दिल्ली, 17 नवंबर। High Mountain : केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने तीन बार की राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट को बुल्गारिया के बेल्मेकेन में “ऊंचाई वाले क्षेत्र में प्रशिक्षण” की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बुल्गारिया की रीला पर्वत शृंखला पर स्थित बेल्मेकेन समुद्री तल से 2600 मीटर (High Mountain) की ऊंचाई पर मौजूद है। यहां विनेश सात नवंबर को शुरू हुए 19-दिवसीय कैंप में पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता सेराफिम बरज़ाकोव के अधीन प्रशिक्षण ले रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय कैंप में विनेश के अलावा बिलयानी डुडोवा (2021 विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता), एवलीना निकोलोवा (2020 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता) और कई प्रमुख पहलवानों के शामिल होने की संभावना है।
मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत विनेश के प्रशिक्षण का खर्च उठाया जा रहा है। इसमें विनेश और उनके फिजियो अश्विनी पाटिल की उड़ान, आवास, स्थानीय यात्रा आदि का खर्च शामिल है।
इसी बीच, मंत्रालय ने बताया कि वह टॉप्स के तहत टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को 18 नवंबर से न्यूयॉर्क में होने वाली बिल फैरेल अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए भी तैयार है। यह प्रतियोगिता बजरंग को अमेरिका के कुछ प्रमुख और उभरते पहलवानों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका देगी।