छत्तीसगढ

Naxalites Killed Breaking : मुठभेड़ में मारे गए 8-8 लाख के 2 इनामी नक्सली

बीजापुर/बालाघाट, 30 नवंबर। Naxalites Killed Breaking : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर में जहां डीआरजी और कोबरा बटालियन के साथ मुठभेड़ में कई नक्सलियों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है, तो वहीं बालाघाट और मंडला में जिले की सीमा पर दो इनामी नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है।

AK-47 व 315 बोर की बंदूक भी बरामद

मारे गये जवान गणेश और राजेश पर 8-8 लाख रूपये का (Naxalites Killed Breaking) इनाम था। मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिलों की सीमा पर में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। बुधवार सुबह सुपखार-मोतीनाला के जंगल में हॉक फोर्स मोतीनाला और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई, जिसमें हॉकफोर्स ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं एक नक्सली को गोली लगी है, जिसकी तलाश की जा रही है। यह मुठभेड़ सूपखार के जंगलों में हुई थी। आईजी संजय कुमार और एसपी समीर सौरभ भी मौके मौजूद हैं। कवर्धा जिले मारे गए नक्सली राजेश और गणेश कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय नक्सली थे। मध्य प्रदेश के बालाघाट और की सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ के चलते कवर्धा जिले की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने मौके से Ak47 और 315 बोर की बंदूक बरामद की है। वहीं सिंघनपुर, चिल्फी, रेंगाखार, तरेगांव और झलमला थाना को अलर्ट पर रखा गया है। इस दौहान सीमावर्ती गांवों में सर्चिंग भी की जा रही है। बालाघाट में इसे नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। वगीं सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर के अनुसार इस मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सली मारे (Naxalites Killed Breaking) जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button