नई दिल्ली, 23 दिसंबर। Corona : पड़ोसी देश चीन समेत अमेरिका, जापान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है। लोगों को मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है। इस बीच भारतीय सेना भी सतर्क है। उसने अपने जवानों के लिए कुछ जरूरी नियम जारी किए हैं।
भारतीय सेना की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, “फेस मास्क का उपयोग करने, खास तौर पर बंद और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करने जैसे एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। इसके साथ हाथ धोने और हैंड सैनिटाइज़र के उपयोग सहित नियमित हाथ की स्वच्छता करने के निर्देश दिए गए है।”
सेना की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक जिनमें वायरस के सभी लक्षण पाए जाते हैं तो उनका COVID-19 के लिए टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट में पॉजिटिव होने वालों को 7 दिनों के लिए आइसोलेट किया जाएगा। वहीं गंभीर बीमारी वालों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे को (Corona) 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देशभर में कोरोना की वजह से नौ मौतें हुईं। वहीं पिछले 24 घंटों में 176 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। मौजूदा समय में कोरोना वायरस से भारत की रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है।
वहीं राज्यवार कोरोना के मामलों की बात करें तो जहां देशभर में 24 घंटे में कुल नौ मौते हुईं तो वहीं इसमें से छह केरल में हुई हैं। केरल में देश में सबसे अधिक 1418 COVID-19 मामले हैं। वहीं 9 में से दो मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में अभी 134 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों में कर्नाटक में 1261, गोवा में 12, गुजरात में 27 एक्टिव केस हैं।वहीं पश्चिम बंगाल में 46 और उत्तराखंड में 28 सक्रिय मामले हैं। उत्तराखंड में COVID-19 मामलों की संख्या में 3 की कमी आई क्योंकि पिछले 24 घंटों में तीन रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।