छत्तीसगढ

Accident in Durg : ट्रैक्टर से जा टकराया स्कार्पियो, 13 घायल, 2 की ऑन स्पॉट मौत

दुर्ग, 09 जनवरी । Accident in Durg : रविवार को हुए एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी। घटना उस वक्त हुआ, जब एक स्कार्पियो को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं 13 लोग घायल बतायेजा रहे हैं। हादसा शाम करीब 3 बजे की बतायी जा रही है। स्कार्पियो में 15 सवारी बैठकर सुपेला भीमनगर भिलाई से अपने रिश्तेदार के गांव बटरेल जामगांव जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक धौराभाठा मोड़ से पहले एक ट्रैक्टर जो गाड़ाडीह से सेलूद की ओर आ रही थी। उसी समय स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी007 बी0एन0 3604 सीधा ट्रैक्टर से जा टकराया। इस दुर्घटना से एक पुरूष चुरामन राहुलकर उम्र करीबन 55 साल एवं एक महिला सुमित्रा पति बद्रीनाथ (Accident in Durg) उम्र करीबन 60 साल की मृत्यु हो गई एवं 13 लोग घायल है। सभी को दुर्ग जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button