छत्तीसगढ

life size statue : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

रायपुर, 17 जनवरी।life size statue : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा क्षेत्र कटघोरा अंतर्गत ग्राम रंजना में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 3 टन वजनी आदमकद प्रतिमा का अनावरण  किया। इस प्रतिमा का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है तथा यह प्रतिमा जमीन से 12.50 फीट ऊंची है।

मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की और राजीव गांधी अमर रहे नारे लगवाकर उपस्थित सभी लोगो का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री के आगमन पर कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने उन्हें सूत का धागा पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button