व्यापार

Stock Market News : निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लेने जा रही ये फैसला…

नई दिल्ली, 18 जनवरी। Stock Market News: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो सेबी जल्द ही बड़ा फैसला ले सकता है। सेबी ने मंगलवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए फंड को ‘ब्लॉकिंग’ करने की सुविधा का प्रस्ताव दिया। इस कदम से स्टॉक ब्रोकर्स द्वारा निवेशकों के पैसे के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी। प्राइमरी मार्केट या इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के मामले में यह सुविधा पहले से ही है।

इसमें निवेशक के खाते से पैसा तभी काटा जाता है जब उसे आईपीओ के तहत शेयरों के आवंटन की जानकारी दी जाती है। सेबी ने अपने एक परामर्श पत्र में कहा है कि शेयर बाजारों में खरीद-बिक्री के लिए फंड या फंड को ब्लॉक करने की सुविधा से निवेशक बैंक खाते में ब्लॉक की गई राशि पर कारोबार कर सकेंगे।

दलालों को पैसा नहीं भेजना होगा

इस तरह निवेशकों को अपना पैसा स्टॉक ब्रोकर के पास भेजने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसके अलावा, फंड ब्लॉक की सुविधा समाशोधन निगमों को ग्राहक स्तर की निपटान दृश्यता यानी पे-इन और पे-आउट दोनों सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। यह ग्राहक या निवेशक और समाशोधन निगम के बीच निधियों और प्रतिभूतियों के सीधे निपटान के माध्यम से किया जाएगा।

दलाल के स्तर पर कोई दुरूपयोग नहीं होगा

सेबी ने कहा कि इस प्रक्रिया से स्टॉक ब्रोकर्स के स्तर पर ग्राहकों की पूंजी के दुरुपयोग पर रोक लगेगी और उनकी पूंजी से जुड़ा जोखिम भी कम होगा। मौजूदा सिस्टम के तहत ग्राहकों का पैसा स्टॉक ब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के जरिए क्लियरिंग कॉरपोरेशन में पहुंचता है। इसी प्रकार, समाशोधन निगम द्वारा जारी की गई राशि ग्राहक तक पहुँचने से पहले समाशोधन सदस्य और स्टॉक ब्रोकर के पास जाती है।

ग्राहक कितना पैसा निकाल पाएगा?

समाशोधन निगम अपने सदस्यों को दैनिक आधार पर अंतिम निपटान निर्देश जारी करते हैं, लेकिन ग्राहकों के स्तर पर देनदारियों का निपटान स्टॉक ब्रोकरों द्वारा स्वयं किया जाता है। सेबी ने 16 फरवरी तक प्रस्ताव पर सार्वजनिक टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।

प्रस्तावित मॉडल के तहत, पैसा ग्राहक के खाते में रहेगा लेकिन समाशोधन निगम के पक्ष में अवरुद्ध कर दिया जाएगा। यह राशि ब्लॉक की निर्धारित अवधि समाप्त होने तक या निगम द्वारा इसे हटाए जाने तक ब्लॉक रहेगी। समाशोधन निगम ग्राहक के खाते से अवरुद्ध की गई राशि को वापस लेने में सक्षम होंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button