अम्बिकापुर, 28 फरवरी। The charm of women IPS : चंडीगढ़ में 15 वीं ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस अधिकारी की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन 20 फरवरी से 26 फरवरी तक किया गया था। इस चैंपियनशिप मे देश के सभी राज्यों की पुलिस एवं सेंट्रल पैरा मिलिट्री के कुल 38 यूनिट्स के बीच बेडमिंटन प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ पुलिस टीम से सरगुजा जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक अंजलि येरवारा और आईपीएस सूरज सिंह परिहार शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक (The charm of women IPS) सरगुजा भावना गुप्ता ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी सह खिलाड़ी अंजलि येरवारा के साथ महिला डबल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने 2017 से लगातार चौथी बार महिला सिंगल बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा मे गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
मिक्स्ड डबल चैंपियनशिप में भी भावना गुप्ता और सूरज सिंह परिहार की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ पुलिस टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया। छत्तीसगढ़ से 14 सदस्यीय टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। जिसमें सूरज सिंह परिहार खिलाड़ी के साथ-साथ टीम मैनेजर भी थे।
भावना गुप्ता 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सरगुजा एसपी के पद पर पदस्थ हैं। भावना गुप्ता ने खेल को हमेशा से ही प्राथमिकता दी है, युवाओं में खेल के प्रति रूचि जगाने के लिए कई कार्य किए हैं। सरगुजा जिले में स्कूली बच्चियों को आत्मरक्षा सिखाने के लिए भी इस आईपीएस द्वारा कई कार्य किए गए हैं।