Rath Yatra 2023 : टुरी हटरी से निकली प्राचीन रथयात्रा
रायपुर, 20 जून। Rath Yatra 2023 : देवभूमि पुरानी बस्ती के टुरी हटरी इलाके में लगभग 500 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 3:00 बजे रथ यात्रा प्रारंभ हुई। रथ यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व भारत में भगवान की मूर्तियों को विराजमान किया गया तत्पश्चात दूधाधारी मठ के महंत पूज्य रामसुंदर दास जी ने पूजा आरती की । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया अग्रवाल भी उपस्थित थे। रायपुर में प्राचीन काल में रथयात्रा इसी मंदिर से आरंभ हुई ऐसा बताया जाता है ।
जगन्नाथ मंदिर का संचालन ऐतिहासिक दूधाधारी मठ ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। मठ के महंत पूज्य रामसुंदर दास जी के सानिध्य में निकाली जाने वाली रथयात्रा को देखने और रथ खींचने के लिए पुरानी बस्ती सहित पूरे शहर के लोग उमड़ पड़ते हैं । यहां पुरी के मंदिर की तरह ज्येष्ठ पूर्णिमा पर भगवान को स्नान कराने और बीमार पड़ने के बाद पंचमी, नवमी, एकादशी पर काढ़ा पिलाने की रस्म निभाई जाती है । आज सुबह मंदिर में हवन पूजन हुआ तत्पश्चात दिन भर भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा ।