जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क

Pot Art : घड़वा कला पर 11 दिवसीय कार्यशाला रायपुर में  

रायपुर, 13 सितम्बर। Pot Art : संस्कृति विभाग अंतर्गत आदिवासी लोककला अकादमी द्वारा ग्यारह दिवसीय घड़वा कला कार्यशाला 11 सितम्बर से 21 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यशाला राजधानी रायपुर के सिविल लाईन्स स्थित महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे शाम 5.30 बजे तक चलेगी। 

छत्तीसगढ़ आदिवासी लोककला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिवासी लोककला घड़वा कला को प्रोत्साहित करने एवं सहेजने के लिए घड़वा कला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में घड़वा कला के शिल्पकार कोण्डागांव के फूलसिंह बेसरा, मोहन नेताम, पीलू बघेल, नरेन्द्र बेसरा और सिकंदर बघेल, खोरखेसा के गणेश कश्यप, बंरकई के जयराम नाग, बिसराम नाग, करनपुर के टेडूराम बघेल, लुदरू सागर, प्रतिभागी कलाकार के रूप में शामिल हैं। 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button