VIP स्टेट के रहवासियों ने मंत्री-विधायकों को Red Rose देकर जताया अनोखा विरोध
रायपुर। विधानसभा रोड स्थित वीआईपी स्टेट के रहवासियों को आवारा पशुओं ने परेशान कर रखा है। सड़क पर पशुओं के बैठे रहने से वहां के लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लिहाजा सोमवार को पूरे कॉलोनीवासियों ने तय किया कि इस रास्ते से विधानसभा गुज़रने वाले सारे वीवीआई का रास्ता रोका जाएगा, लेकिन शालीनता से। हुआ भी वैसा। सबसे पहले विधानसभा जाने के लिए जब उसी रास्ते से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जाने लगे तो उनकी गाड़ी को कॉलोनीवासियों ने रोका और गुलाब का फूल देकर निवेदन किया कि आवारा मवेशियों व पशुओं के लिए स्थाई व्यवस्था कराए, ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हों।
आपको बताते चलें कि रायपुर के वीआईपी इस्टेट के रहवासियों को आवारा पशुओं से काफी परेशानी हो रही है। आये दिन एक्सीडेंट होने, बच्चों को चोटिल होने की समस्या से वहां के लोगों को रूबरू होना पड़ता है। लिहाजा आज महिलाओं ने विधानसभा जाते हुए मंत्रियों व विधायकों को रोककर उन्हें लाल गुलाब का फूल देकर समस्या से निजात दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन।