Greensville Boriyakla Residents Welfare Society : नव वर्ष समारोह में एकता और उत्साह की मिसाल बनी ग्रीन्सविले बोरियाकला रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी, नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने स्वच्छता, सुरक्षा और सेवा का लिया संकल्प
रायपुर, 21 जनवरी। Greensville Boriyakla Residents Welfare Society : ग्रीन्सविले बोरियाकला रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन कॉलोनी के खेल मैदान में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इसे एक यादगार अवसर बनाया। समारोह का मुख्य आकर्षण समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण था, जिसमें उन्होंने ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाने का वादा किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मन्त्रोंचारण के साथ हुई।
कानूनी सलाहकार गनपत राव ने समिति के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष देवता दिन दुबे, उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,महासचिव एजाज केसर, सचिव लक्ष्मीकांत कोसरिया, कोषाध्यक्ष राजेश द्विवेदी,संगठन सचिव राकेश दास वैष्णव एवं सह सचिव सोहन ठाकुर को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की शपथ दिलाई ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवता दीन दुबे ने अपने संबोधन में कहा, यह मेरे लिए गर्व की बात है कि आप सबने मुझ पर और मेरी टीम पर विश्वास जताया। हमारी प्राथमिकता सोसाइटी के विकास, स्वच्छता और सुरक्षा पर होगी। मैं आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करता हूं ताकि हम मिलकर ग्रीन्सविले बोरियाकला को एक आदर्श सोसाइटी बना सकें।
सचिव लक्ष्मीकांत कोसरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सोसाइटी तब और बेहतर हो सकती है जब आप अपने सुझाव और मार्गदर्शन हमें देते रहें. आप सब की सहभागिता कॉलोनी के विकास के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है.पदाधिकारिओं ने पारदर्शिता के साथ कार्य करने और सभी निवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करनेका वादा किया।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । नृत्य, भजन,गायन और नाट्य प्रस्तुतियों ने समारोह में रंग भर दिया। मीरा शर्मा, शिल्पा वर्मा और पीयूष वर्मा, अंशिका कोसरिया, वंशिका शर्मा और वंशवर्धन शर्मा, प्रज्ञा शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी.
नववर्ष मिलन समारोह में डॉ राजेश शुक्ला एवं डॉ कविता कोसरिया द्वारा किये गए बेहतरीन मंच संचालन ने न केवल कार्यक्रम को व्यवस्थित और आकर्षक बनाया, बल्कि यह सुनिश्चित किया कि हर कोई इस आयोजन से पूरी तरह जुड़ा रहे।उन्होंने प्रेरणादायक उद्धरणों के माध्यम से सभी को जोड़े रखा। सभी ने इस आयोजन और मंच संचालन की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्यों और निर्वाचित पदाधिकारी ने नव वर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “नव वर्ष का यह आयोजन हमारी एकता और सामूहिक भावना का प्रतीक है। यह आयोजन ग्रीन्सविले बोरियाकला रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के लिए एक नई शुरुआत और उत्साह का प्रतीक बना।
इस अवसर पर समिति के सलाहकार श्री संतोष वाहने,कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमरदीप अरोरा एवं श्री राहुल सिंह कुशवाह, कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीमती राधा द्विवेदी एवं श्री कौशल शर्मा,समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री के वी आर मूर्ति, सर्व श्री के बी ई राव,वीरेंद्र द्विवेदी,आर एस गौर, सुब्रत मजूमदार, ओमप्रकाश पटेल,राजेश प्रताप सिंह, संतोष तिवारी, विपुल दत्ता,अमित द्विवेदी, दिलीप शर्मा, अशोक मौर्या,किशोर पिल्लई,प्रभात रंजन मिश्रा,राजेश त्रिपाठी, अशोक भट्टाचार्य, जी पी ताम्रकार,वैभव परमार, अनिल सहारे, अभिषेक खींची सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी के निवासी शामिल हुए.
समारोह के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी निवासियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर निवासियों ने एक-दूसरे से बातचीत कर अपने विचार साझा किए और सोसाइटी के विकास के लिए अपने सुझाव दिए।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों के प्रति निवासियों का उत्साह और समर्थन देखने लायक था। उन्होंने कहा कि नए नेतृत्व के साथ सोसाइटी निश्चित रूप से प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगी।
कार्यक्रम के समापन की घोषणा एवं आभार प्रदर्शन रोजवुड के उपाध्यक्ष छन्नू लाल साहू ने किया । उन्होंने कहा, “यह आयोजन न केवल हमारे सामूहिक उत्साह का प्रतीक है, बल्कि हमारी एकता और प्रगति के प्रति दृढ़ संकल्प का भी प्रमाण है।”
यह नववर्ष मिलन समारोह ग्रीन्सविले बोरियाकला रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के लिए एक नई शुरुआत और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरणा बनकर सामने आया।