राजनीतीरायपुर

Oath Celebration : माना कैंप के नवनिर्वाचित BJP अध्यक्ष और 15 पार्षदों ने ली शपथ…जनप्रतिनिधियों ने भी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की कही बात

रायपुर, 11 मार्च। Oath Celebration : माना कैंप के मंगल भवन में मंगलवार को नगर पंचायत के नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय यादव और पार्षदों ने नगर के विकास को लेकर शपथ ग्रहण किया।

शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि, हमारा प्रमुख उद्देश्य अपने नगर और क्षेत्र में जनसुविधाओं का विस्तार और अधोसंरचना निर्माण से माना कैंप को एक विकसित व आदर्श नगर के रूप में पहचान दिलाना है। हम सभी जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी है कि उन संकल्पों को धरातल पर लेकर आए जिसमें आप सभी नगरवासियों के सुझाव और मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इस दौरान 15 वार्ड पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

वहीं नवनियुक्त पार्षदों का कहना है कि सभी जनप्रतिनिधि भी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। सभी मिलकर अपने-अपने वार्ड, क्षेत्र और शहर का विकास सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और ग्विरामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button