
रायपुर, 07 अप्रैल। Sports Minister Tank Ram Verma : राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने आज रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल पहुंचकर हथबन्ध-खिलोरा निवासी किसान खोरबहरा प्रसाद जायसवाल से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री वर्मा ने मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

मंत्री ने चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबंधन से उपचार संबंधी जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि मरीज को किसी प्रकार की कोई कमी न हो। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन, चिकित्सक दल और नर्सिंग स्टाफ पूरी तत्परता से खोरबहरा प्रसाद को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

खोरबहरा प्रसाद जायसवाल की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, और मंत्री वर्मा ने उनके परिवारजनों से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनमानस के दुख-दर्द में साथ है, और किसानों की भलाई के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है।