जुर्म

Family Committed Suicide Consuming Poison : परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर क्यों की थी आत्महत्या…? सामने आई बड़ी वजह…पुलिस ने एक को दबोचा…

साबरकांठा, 19 अप्रैल। Family Committed Suicide Consuming Poison : गुजरात के साबरकांठा जिले में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की टीम कई और आरोपियों को छानबीन में जुटी हुई है।

पिछले दिनों में वडाली के सगर परिवार में 4 लोगों की मौत के बाद जीवित बची बेटी के नाम पर दर्ज हुई शिकायत पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई से कर्जा हफ्ता वसूली करने वालों में हड़कंप मच गया है।

एक मात्र बची बेटी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

राज्य सरकार द्वारा सूदखोरों के खिलाफ कड़े कानून बनाने के बाद भी वडाली में पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली। एक मात्र बची हुई बेटी के बयान पर शिकायत दर्ज होने से आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुका (Family Committed Suicide Consuming Poison)है। आने वाले दिनों में आरोपियों के अभी और नाम सामने आ सकते हैं।

परिवार ने निगली जहरीली दवाईयां

कर्जा हफ्ता वसूली करने वाले बाबुओं के डर से पूरे परिवार ने कीटनाशक जहरीली दवाईयां निगल ली थीं। एक के बाद एक चार लोगों की मौत होने के बाद कृष्णा सगर नाम की एकमात्र बचने वाली बच्ची ने वडाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरे कई नाम सामने आने की संभावना है।

सूदखोरों की वसूली से परेशान था परिवार

पुलिस अधिकारी स्मित गोहिल ने बताया कि शिकायत में बताया गया कि परिवार ने सूदखोरों के कारण सामूहिक आत्महत्या कर ली। जहरीली दवा निगलने से माता-पिता सहित दो बेटों की मौत हो गई। एकमात्र बेटी अभी भी वेंटिलेटर पर (Family Committed Suicide Consuming Poison)है। इसके अलावा वडाली पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

और भी लोग हो सकते हैं गिरफ्तार, की जा रही जांच

गोहिल ने कहा कि आमतौर पर जब किसी के परिवार पर विपत्ति आती है तो सबसे पहले परिवार का रिश्ता टूटता है। वडाली में सगर परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या के लिए जहर निगलने के बाद परिवार के चार सदस्यों की एक के बाद एक मौत हो गई। एक बेटी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। मृतक के मोबाइल फोन व बैंक स्टेटमेंट के आधार पर अन्य सूदखोरों के नाम भी उजागर किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button