Basna News : विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कर्मा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में दिया योगदान, सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा

बसना, 11 मई। Basna News : महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के बोहारपार ग्राम में आयोजित कर्मा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सम्मान समारोह एक भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुआ, जिसमें विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ शामिल हुए और इस कार्यक्रम को सनातन संस्कृति की मजबूती के रूप में रेखांकित किया।

मंदिर को समर्पित श्रद्धा और योगदान
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने सर्वप्रथम नवनिर्मित कर्मा माता मंदिर में दर्शन कर पुष्प अर्पित किए और विधिवत पूजा-अर्चना की। उनके इस भावनात्मक जुड़ाव ने श्रद्धालुओं को आत्मिक ऊर्जा प्रदान की। उन्होंने कहा कि माता कर्मा का मंदिर केवल आस्था का केंद्र नहीं है, बल्कि यह संस्कारों के बीज बोने और समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेगा।

विकास को गति देने वाली घोषणाएँ
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस पवित्र स्थल के उत्थान और ग्रामवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु विधायक निधि से 21 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह भवन ग्रामवासियों के सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जिससे समुदाय के विकास को बल मिलेगा।

विधायक का संदेश: “संस्कार ही सशक्त समाज की नींव”
डॉ. अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि परिवार और समाज में संस्कारों को जीवित रखना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यही मूल्य एक मजबूत राष्ट्र की आधारशिला रखते हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले सभी श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएँ दीं और इस पुनीत कार्य को धर्म और समाज सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
इस गरिमामयी अवसर पर महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक कसडोल संदीप साहू, प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू, उपाध्यक्ष मालकराम साहू, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू, बसना नगर पंचायत अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष धरम दास साहू, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।