रायपुर

Mann Ki Baat : विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने सुनी ‘मन की बात’, ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना

रायपुर/बसना, 25 मई। Mann Ki Baat : बसना के विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण का श्रवण किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद रहे।

Mann Ki Baat: MLA Dr. Sampat Aggarwal listened to 'Mann Ki Baat', praised Prime Minister Modi on Operation Sindoor

डॉ अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के संबोधन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय जवानों की अदम्य साहस और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “भारतीय सैनिकों ने जो इतिहास रचा है, उससे हर देशवासी का सिर गर्व से ऊँचा हो गया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर दिया है। हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, जिसमें भारत में बनी तकनीक और हथियारों की ताकत भी शामिल थी। यह आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है।”

विधायक डॉ अग्रवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल संकल्प नहीं लेते, बल्कि उन्हें पूरा भी करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ उनकी निर्णायक नीति भारत को सुरक्षित और सशक्त बना रही है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की शिक्षा प्रणाली की सराहना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री द्वारा हमारे प्रदेश की शिक्षा सफलता की चर्चा करना गर्व की बात है। दंतेवाड़ा जिले में 10वीं का परिणाम 95% रहा, जबकि 12वीं में जिले ने राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया। जब पूरे देश में छत्तीसगढ़ की तारीफ होती है, तो मन प्रफुल्लित हो जाता है।”

डॉ अग्रवाल ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को जनता से सीधे संवाद करने का प्रभावशाली मंच बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की बातें देश को आगे बढ़ाने और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि मन की बात न केवल एक संवाद है बल्कि भारत के हर नागरिक को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला मंच भी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button