रायपुर

MLA Anuj : तपती धूप में अनुज व 2000 कांवड़ियों ने शिव भक्ति में लीन आस्था और विश्वास की यात्रा पूरी किया, सोमनाथ मंदिर में विधायक अनुज व कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक

रायपुर, 04 अगस्त। MLA Anuj : तरविवार की सुबह धरसींवा भक्ति और आस्था के एक अद्भुत संगम का साक्षी बना। विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसने हजारों शिव भक्तों को एक साथ जोड़ा और पूरे क्षेत्र में भक्ति की एक नई लहर पैदा कर दी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने और सामाजिक समरसता का संदेश देने का एक बेहतरीन उदाहरण बन गया। सुबह 8 बजे, शिव मंदिर चरौदा से शुरू हुई यह कांवड़ यात्रा किसी महाकुंभ से कम नहीं थी। विधायक अनुज शर्मा स्वयं कांवड़ लेकर, लगभग 2000 शिव भक्तों के साथ सोमनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

इस यात्रा में महिलाओं की भी बड़ी संख्या देखने को मिली,अपनी कांवड़ें कंधे पर लिए ये सभी भक्तगण ‘बोल बम व बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ पूरे उत्साह से आगे बढ़ रहे थे| इस वर्ष की कांवर यात्रा एक नया अध्याय लिख रही है। जहाँ एक तरफ भीषण धूप गर्मी और पसीने से तर-बत्तर कर देने वाली उमस है. वहीं दूसरी तरफ आस्था की अविरल धारा बह रही है, जो हर कठिनाई को पार कर रही है।

धरसींवा से सोमनाथ की कांवर यत्रा का मार्ग आस्था और संकल्प का संगम बन गया है। नंगे पैर किलोमीटर की दूरी तय करते कांवरियों के चेहरों पर न तो थकान है और न ही कोई शिकन रही| यात्रा के दौरान रास्ते भर विशेष झाकियाँ और भजन-कीर्तन ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। विधायक अनुज शर्मा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर उनका और सभी कांवड़‌यों का अभिनंदन किया| इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा, छत्तीसगढ़ की धरती भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का अद्वितीय संगम है। कांवड़ यात्रा जैसे आयोजन व केवल हमारी परंपरा को सहेजते हैं, बल्कि आध्यात्मिक चेतना और समाजिक समरसता का भी संदेश देते हैं। सावन महीने में यह कांवड़ यात्रा शिव भक्तों की आस्था, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button