Female Naxalites Killed : सुकमा में मुठभेड़…! 5 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर…विस्फोटकों का जखीरा बरामद

सुकमा, 18 सितंबर। Female Naxalites Killed : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। आज सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच लाख की ईनामी महिला नक्सली बूस्की नुप्पो को मार गिराया। बूस्की मलांगीर एरिया कमेटी की सक्रिय सदस्य थी और सुकमा व दंतेवाड़ा जिले में दर्ज 9 गंभीर मामलों में वांटेड थी।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि गादीरास थाना क्षेत्र के गुफड़ी और पेरमापारा के बीच जंगल-पहाड़ी इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आज सुबह डीआरजी टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला माओवादी मारी गई।
मारे गए नक्सली पर 9 मामले दर्ज
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी के दौरान एक महिला माओवादी का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान 35 वर्षीय बूस्की नुप्पो, निवासी गांव रेवाली, थाना अरनपुर, जिला दंतेवाड़ा के रूप में हुई। बूस्की मलांगीर एरिया कमेटी में ACM (एरिया कमेटी मेंबर) के पद पर कार्यरत थी और उस पर शासन द्वारा ₹5 लाख का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ, थाना अरनपुर में 7 मामले, थाना कुआकोंडा में 1 मामला और थाना गादीरास में 1 मामला दर्ज था।

बरामद हथियार और सामग्री
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है, जिसमें शामिल हैं, 315 बोर रायफल, 5 जिंदा कारतूस, वायरलेस सेट, 8 डेटोनेटर, 10 मीटर कोर्डेक्स वायर, 4 जिलेटिन रॉड, एक पिट्ठू बैग, बारूद, रेडियो, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री मिले।
IG बस्तर की अपील
पुलिस महानिरीक्षक (IG), बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ के बाद माओवादी कैडरों से अपील की है कि वे यह यथार्थ स्वीकार करें कि माओवाद अब समाप्ति की कगार पर है। उन्होंने कहा कि हिंसा का मार्ग छोड़ कर सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा में लौटना ही एकमात्र सही विकल्प है।