खेल

School Sports : भिवानी में खेलों का महाकुंभ शुरू…! 58वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ…लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने किया दीप प्रज्वलन

भिवानी, 24 सितंबर। School Sports : भिवानी के लिए आज का दिन गौरवशाली रहा, जब 58वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ भीम स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण कर खेल महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की।

इस अवसर पर सांसद धर्मबीर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल केवल जीत और हार का नाम नहीं, बल्कि अनुशासन, स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम हैं।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि भिवानी–महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जल्द ही सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद

इस शुभ अवसर पर भिवानी के विधायक घनश्याम दास सर्राफ, जिला उपायुक्त साहिल गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मल दहिया, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रामावतार शर्मा, विभिन्न भाजपा पदाधिकारी, समाजसेवी, प्रबुद्धजन तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों में दिखा जोश और उमंग

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

भिवानी बना खेलों का केंद्र

हरियाणा की खेल राजधानी माने जाने वाले भिवानी में इस तरह के आयोजन से युवाओं को नई दिशा और ऊर्जा मिल रही है। सांसद द्वारा घोषित ‘सांसद खेल महोत्सव’ से क्षेत्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे आने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

खेलों की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ने यह सिद्ध कर दिया है कि हरियाणा न केवल अखाड़ों में बल्कि हर खेल क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने को तत्पर है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button