छत्तीसगढ

Mahatari Vandan Yojana : अमित शाह ने की महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी…छत्तीसगढ़ में विकास में नए अध्याय की शुरुआत…VIDEO

जगदलपुर, 04 अक्टूबर। Mahatari Vandan Yojana : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर बस्तर पहुंचे। उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया। इसके बाद मूरिया दरबार में पारंपरिक प्रतिनिधि मांझी, चालकी और गायता से भेंट कर स्थानीय संस्कृति एवं परंपराओं का आभार व्यक्त किया।

अमित शाह ने लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में बड़ी संख्या में जुटे जनसमूह को संबोधित करते हुए ‘महतारी वंदन योजना’ की 20वीं किस्त के तहत 606 करोड़ रुपये से अधिक की राशि छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की।

इस योजना को उन्होंने मातृशक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया। केंद्रीय गृह मंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ में विकास और सांस्कृतिक समृद्धि के नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button