Oyo Hotel : बिलासपुर से बड़ी खबर…! आवासीय इलाके में ओयो होटल में सेक्स रैकेट…सुबह से देर रात तक कपल्स का आना-जाना…स्थानीय की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर, 04 अक्टूबर। Oyo Hotel : शहर के बहतराई इलाके में एक आवासीय मकान में अवैध रूप से संचालित हो रहे ओयो होटल को नगर निगम ने सील कर दिया है। स्थानीय लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों और संदिग्ध गतिविधियों के कारण परेशान होकर लोगों ने नगर निगम से कार्रवाई की मांग की थी।
मोहल्ले वालों का कहना था कि होटल में सुबह से देर रात तक कपल्स का आना-जाना बना रहता था, और कुछ घंटे के लिए बार-बार रूम बुक किए जाते थे। इससे न केवल माहौल खराब हो रहा था बल्कि पार्किंग की अव्यवस्था और सड़क पर जाम जैसी स्थिति भी बन रही थी। कई बार समझाइश के बावजूद मकान मालिक होटल बंद नहीं कर रहा था।
निगम ने की सख्त कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम की टीम को मौके पर जांच के निर्देश दिए थे। जांच में पता चला कि मकान रेसिडेंशियल ज़ोन में है, पर इसमें व्यावसायिक गतिविधियां हो रही थीं। मकान मालिक को पहले ही नोटिस जारी किया गया था, जिस पर उसने होटल बंद करने का आश्वासन दिया और होटल का बोर्ड हटा दिया।
लेकिन जांच में सामने आया कि बोर्ड हटाने के बावजूद होटल का संचालन अंदरूनी रूप से जारी था। बुकिंग रजिस्टर में कपल्स की एंट्री, रूम सर्विस और अन्य गतिविधियां चालू थीं। इसके बाद निगम की टीम ने मौके पर छापा मार कार्रवाई की और होटल को सील कर दिया गया।
मोहल्ले वालों ने ली राहत की सांस
इस कार्रवाई के बाद मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली है। आसपास के लोगों का कहना है कि अब इलाके का माहौल पहले की तरह शांत और सुरक्षित हो सकेगा।
रेसिडेंशियल एरिया में होटलों की भरमार
बिलासपुर में महानगरों की तर्ज पर ओयो होटल्स का चलन तेजी से बढ़ा है। कम किराए और लोकल आईडी पर रूम मिलने के चलते युवा जोड़ों के बीच यह होटल्स लोकप्रिय हो गए हैं। इसी कारण कई मकान मालिकों ने बिना अनुमति के अपने आवासीय भवनों को व्यावसायिक गतिविधियों में बदल डाला है। इन अवैध होटलों में, टैक्स की चोरी होती है। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होती। मोहल्लों का वातावरण प्रभावित होता है।
निगम आयुक्त की चेतावनी
बिलासपुर ननि आयुक्त (Oyo Hotel) ने कहा, आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति नहीं है। बहतराई में होटल संचालन की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है। आगे भी यदि कहीं आवासीय भवनों में होटल या अन्य व्यवसायिक गतिविधियां पाई गईं तो सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।