जुर्म

Double Murder : खैरागढ़ से तड़के सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड…! दंपति की नृशंस हत्या…हिरासत में पड़ोसी

खैरागढ़, 10 अक्टूबर। Double Murder : खैरागढ़ जिले के अतरिया गांव में शुक्रवार तड़के एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। गांव के 55 वर्षीय बाबूलाल शोरी और उनकी पत्नी 51 वर्षीय सुनती बाई शोरी की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है।

पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल की शुरुआती जांच के दौरान घर में संघर्ष के संकेत मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या पूर्व नियोजित और निर्मम थी।

पड़ोसी को लिया हिरासत में

पुलिस ने दंपति के पड़ोसी भगवती गोंड (35) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी, मृतक दंपति के घर के ठीक सामने रहता था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश भी की जा रही है।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

दंपति की नृशंस हत्या के बाद गांव में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस जघन्य घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पुलिस से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दोहरे हत्याकांड ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ (Double Murder) दिया है, बल्कि पूरे क्षेत्र को असुरक्षा की भावना से भर दिया है। पुलिस हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, जमीन विवाद या अन्य कारण शामिल हो सकते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button