Rajyotsav 2025 : PM मोदी के दौरे के लिए ACS मनोज पिंगुआ नोडल अधिकारी नियुक्त…इन अधिकारियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

रायपुर, 10 अक्टूबर। Rajyotsav 2025 : राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री के आगमन और राज्योत्सव के भव्य आयोजन को लेकर उच्चस्तरीय समन्वय सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दिनांक 18 सितंबर 2025 को आयोजित बैठक में सभी विभागों को कार्यक्रमवार जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
इन अधिकारियों को सौंपे गए विशेष दायित्व
मनोज कुमार पिंगुआ (अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल विभाग) को समस्त राज्योत्सव कार्यक्रमों का मुख्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम, राज्योत्सव आयोजन और नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण जैसी प्रमुख गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे।
सोनमणि बोरा (प्रमुख सचिव, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग)
को शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय के शुभारंभ और लोकार्पण कार्यक्रम का दायित्व सौंपा गया है।
एस. प्रकाश (सचिव, संसदीय कार्य विभाग) को नवीन विधानसभा भवन, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर के लोकार्पण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
भुवनेश यादव (सचिव, समाज कल्याण विभाग व अन्य प्रभारों के साथ) को राज्योत्सव के मुख्य मंच, उद्घाटन समारोह और बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
राज्योत्सव-2025 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के बीच तालमेल और समन्वय को सुदृढ़ किया जा रहा है। कार्यक्रमों में राज्य की सांस्कृतिक विरासत, विकास कार्यों और जनकल्याण योजनाओं को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।