Bihar Assembly Elections 2025 : विधायक सुनील सोनी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी…! 2 प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार सौंपा

रायपुर, 19 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में संपन्न होने जा रहे हैं, जिनमें पहला चरण 6 नवंबर तथा दूसरा चरण 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण चुनावी समर में रायपुर दक्षिण से विधायक सुनील कुमार सोनी को भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार सौंपा गया है।
सुनील सोनी दिनांक 22 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना होंगे। पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें लखीसराय विधानसभा (क्रमांक 168, जिला लखीसराय) तथा जमुई विधानसभा (क्रमांक 241, जिला जमुई) का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष के मार्गदर्शन में सौंपी गई है। यह दोनों विधानसभा क्षेत्र चुनावी दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं, जहां संगठन की मजबूती, रणनीति एवं मतदाता संवाद के लिए एक अनुभवी और प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता थी।
विधायक सुनील सोनी पूर्व में भी संगठनात्मक कार्यों में अपनी दक्षता और समर्पण का परिचय दे चुके हैं। उनके प्रभार में यह दोनों क्षेत्र पार्टी की चुनावी रणनीति को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने में सहायक होंगे।