जुर्मरायपुर

Gaurishankar Shrivas : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर…! भाजपा नेता की कार से चोरी…चोर ने दीपावली गिफ्ट पैक के साथ DVR और दस्तावेज़ लेकर हुए फरार…यहां देखें Video

रायपुर, 21 अक्टूबर। Gaurishankar Shrivas : राजधानी के वीआईपी एरिया शंकर नगर स्थित वीआईपी स्टेट में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास के घर के बाहर खड़ी कार को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और कार का शीशा तोड़कर दीपावली गिफ्ट पैक, महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और DVR कैमरा चुरा ले गए।

इस वारदात के बाद न केवल इलाके में दहशत का माहौल है, बल्कि शहर की कानून-व्यवस्था और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

रात के सन्नाटे में अंजाम दी गई वारदात

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने अपनी कार घर के बाहर पार्क की थी। देर रात अज्ञात चोरों ने कार का शीशा तोड़ा और भीतर रखे दीपावली उपहार पैक, दस्तावेज़ और DVR कैमरा को चुरा लिया।

संभावना जताई जा रही है कि DVR में लगे कैमरों में वारदात की रिकॉर्डिंग हो सकती थी, इसलिए चोरों ने सबूत मिटाने के इरादे से उसे भी चुरा लिया।

सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

घटना के बाद नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, मेरी कार के शीशे तोड़कर दीपावली गिफ्ट और दस्तावेज़ चुरा लिए गए। DVR भी ले गए ताकि कोई सुराग न मिले।

उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद नागरिकों में रोष व्याप्त हो गया और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगने लगे।

पुलिस जांच में जुटी, खंगाले जा रहे CCTV

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा क्षेत्र के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि, मामला प्राथमिक जांच में है, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button