Immersion Procession: Immersion procession...! Thieves' rampage amidst devotion... more than 100 mobiles stolen... many gold chains also missingmmersion Procession

मुंबई, 08 सितंबर। Immersion Procession महाराष्ट्र की गणेश भक्ति की पहचान लालबागचा राजा का विसर्जन एक बार फिर भव्य और ऐतिहासिक रहा, लेकिन श्रद्धा के इस महासागर में चोरी की घटनाओं ने पुलिस और भक्तों दोनों को परेशान कर दिया।

लालबाग से गिरगांव चौपाटी तक चली लगभग 35 घंटे की यात्रा में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े, लेकिन इस भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय मोबाइल और चेन चोर गिरोहों ने अपना काम कर दिखाया।

मोबाइल चोरी के 100 से अधिक मामले, 4 गिरफ्तार

मुंबई पुलिस के अनुसार, 100 से अधिक मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायतें मिली हैं। कालाचौकी पुलिस स्टेशन के बाहर भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जो चोरी की शिकायतें दर्ज कराने पहुंचे थे। अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 4 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। जांच जारी है।

चेन स्नैचिंग के 7 केस दर्ज, हिरासत में 12 आरोपी

मोबाइल चोरी के साथ ही सोने की चेन चोरी की भी कई घटनाएं सामने आई हैं। 7 मामले दर्ज, 2 सोने की चेन बरामद किए है और 12 संदिग्ध फ़िलहाल हिरासत में है।

बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से निगरानी और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती सहित सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए थे। हालांकि, हर साल की तरह इस साल भी लालबाग इलाके में सक्रिय चोरों के संगठित गिरोह कई श्रद्धालुओं को निशाना बनाने में कामयाब रहे। भोईवाड़ा पुलिस ने ड्रोन के दुरुपयोग से संबंधित भी एक मामला दर्ज किया है।

मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि, भीड़-भाड़ वाले आयोजनों में अपने मोबाइल, चेन और कीमती सामान की विशेष सुरक्षा करें। चोर छोटी सी लापरवाही का फायदा उठाते हैं।

भक्तों का उत्साह फीका

लालबागचा राजा के विसर्जन जुलूस में चोरी की घटनाओं ने भक्तों की श्रद्धा और खुशी में खलल डाला। हालांकि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ मामलों में सफलता पाई है, लेकिन बढ़ती शिकायतें सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर रही हैं।

गणेश विसर्जन का यह पर्व भले ही उल्लासमय (Immersion Procession) रहा हो, लेकिन चोरों की करतूत ने दिखा दिया कि भीड़ के बीच सुरक्षा और सतर्कता दोनों बेहद जरूरी हैं। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

About The Author

You missed