महाराष्ट्र

Cornea Damage : दीपावली उत्सव के बीच दुखद खबर…! बच्चे के हाथ में ही फट गया पटाखा…कॉर्निया पूरी तरह क्षतिग्रस्त…चली गई आंख की रोशनी यहां देखें

बीड, 21 अक्टूबर। Cornea Damage : महाराष्ट्र के बीड शहर में दीपावली के उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार शाम को शहर की नागोबा गली में रहने वाला छह साल का एक बच्चा पटाखा जला रहा था, तभी वह उसके हाथ में ही फट गया। इस हादसे में बच्चे की बाईं आंख में गंभीर चोट आई है।

परिवार के लोगों ने उसे तुरंत बीड के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित करना पड़ा।

बच्चे का कॉर्निया पूरी तरह क्षतिग्रस्त

निजी अस्पताल में इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने जानकारी दी कि विस्फोट की वजह से बच्चे का कॉर्निया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है। डॉक्टरों के मुताबिक आंख की स्थिति गंभीर है और आगे के इलाज से भी रोशनी लौटने की संभावना बहुत कम है।

यह हादसा दीपावली जैसे त्योहार के दौरान पटाखों से होने वाले खतरों की ओर एक बार फिर ध्यान आकर्षित करता है। डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने परिजनों से अपील की है कि वे बच्चों को पटाखों से दूर रखें और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाएं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button